Friday, Apr 26 2024 | Time 08:00 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा बहाली के बावजूद कश्मीर में जीवन प्रभावित

श्रीनगर, 15 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में 71 दिन बाद सोमवार को भले ही पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गयी हो लेकिन घाटी में आज भी जनजीवन प्रभावित रहा। लोग केन्द्र सरकार के पांच अगस्त को राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेश में विभाजित करने और अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 को हटाने का विरोध कर रहे हैं।
घाटी में एहतियातन पांच अगस्त से इंटरनेट कनेक्शन और प्रीपेड मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी गयी थी जहां उत्तरी कश्मीर में बारामूला से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा अभी तक फिर से शुरू नहीं हुई है।
घाटी के किसी भी हिस्से में कहीं भी कर्फ्यू नहीं है जबकि कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण रही। राजस्थान के निवासी ट्रक चालक शरीफ खान की सोमवार शाम को शोपियां में अज्ञाात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी। अज्ञात बंदूकधारियों ने फरार होने से पहले पीड़ित के फलों से लदे हुए ट्रक को आग लगा दी। निषेधाज्ञा के तहत हालांकि प्रतिबंध जारी है और पांच अगस्त से कानून-व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीपीएमएफ) को तैनात किया गया है।
श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक और अन्य व्यावसायिक हबों समेत सिविल लाइंस में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तीन घंटे व्यावसायिक गतिविधियों देखने को मिली उसके बाद जनजीवन फिर से थम गया। सिविल लाइंस और नये शहर में निजी वाहनों और तिपहिया वाहनों को हालांकि चलते हुए देखा गया। श्रीनगर के विभिन्न स्थानों पर सुबह और शाम को जिला मार्गों पर कई वाहनों को चलते हुए देखा गया जबकि राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों ने भी सड़कों से दूरी बनाये रखी।
छात्रों ने भी संस्थानों से दूरी बनाये रखी। सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के अलावा स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने की घोषणा की थी। सरकार ने पांच अगस्त से राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था और छात्रों को स्कूल आने के लिए मना किया था।
उदारवारी हुर्रियत कांफ्रेंस धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक जो वर्तमान में नजरबंद हैं, उनके मजूबत गढ़ ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को पांच अगस्त से नमाजियों के लिए बंद किया हुआ है। जामिया मस्जिद और उसके बाहरी इलाके में नमाज स्थल पर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
घाटी और अन्यत्र स्थानों से लगातार बंद की रिपोर्ट मिल रही हैं। उत्तरी कश्मीर में कुपवाडा, बारामूला, बांदीपुरा, पाट्टन, हंदवाडा और सोपोर में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से यातायात नदारद रहे। दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, पम्पोर और कुलगाम से हड़ताल की रिपोर्ट मिल रही हैं जहां कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को लगाया गया है।
मध्य कश्मीर के गंदेरबल और बडगाम जिलों से भी बंद की रिपोर्ट मिल रही हैं।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

जम्मू कश्मीर में नेशनल काॅन्फ्रेंस के उम्मीदवार रुहुल्लाह ने किया नामांकन

25 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पार्टी के उम्मीदवार और शिया नेता आगा रुहुल्लाह ने गुरुवार को श्रीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

see more..
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु

25 Apr 2024 | 9:18 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप-जिले में गुरुवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी।

see more..
image