Thursday, May 2 2024 | Time 02:45 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में पाकिस्तानी रेडियो सिग्नल मिलने से सुरक्षा एजंसियां अलर्ट

जम्मू, 26 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा के समीप पाकिस्तानी टेलीकॉम ऑपरेटरों के सिग्नल मिलने से पहले से ही अलर्ट पर चल रही सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू के बाहरी इलाकों में अब रेडियो चैनल के सिग्नल मिलने के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी है।
प्रदेश के सिधरा-कुंजवानी बाय-पास रोड पर कई लोगों के मोबाइल फाेन,गाड़ियों के म्यूजिक और रेडियो सिस्टमों में पाकिस्तान के रेडियो चैनल भी सुनाई दिये तथा कई लोगों को पाकिस्तानी रेडियो चैनल के प्रोग्राम भी बड़ी आसानी से सुनाई दिए।
पाकिस्तानी रेडियो चैनल के सिग्नल इतने मजबूत हैं कि जम्मू के कई इलाकों में स्थानीय रेडियो सिग्नल ठीक से लोगों को सुनाई भी नहीं दे रहे। खुफिया सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि लोगों के रेडियो चैनल पर पाकिस्तानी प्रोग्राम सुनाई देने को कारण स्थानीय सेटेलाइट डिश कनेक्शन लगवाना है जो बेहद आसानी से स्थानीय बाजारों में खरीद के लिए उपलब्ध है।
सूत्रों ने कहा, “सरकार ने इस तरह के सेटेलाइट डिश की बिक्री पर रोक लगा रही है लेकिन शहर के बाहरी इलाकों और विशेष कर सिधरा-कुंजवानी बाय-पास रोड पर इस तरह की सेटेलाइट डिश आसानी से मिल जाती है।”
सूत्रों ने कहा कि जम्मू पुलिस ने पिछले दो महीनों में पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठनों के कई आतंकवादियों को पकड़ कर उनकी कई योजनाओं को ध्वस्त किया है तथा आतंकवादियों के पास से बड़े पैमाने पर हथियार और असलहे भी बरामद किये हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के सिआलकोट, लाहौर और इस्लामाबाद से प्रसारित होने वाले कई रेडियो प्रोग्राम समेत गाने, विज्ञापन और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम कई जगहों पर आसानी से सुने जाते हैं।
सूत्रों ने कहा, “ सबसे बड़ी चिंताओं में से एक यह है कि जहां पर पाकिस्तानी रेडियो के सिगनल प्राप्त किये जाते हैं और उनमें से कई जगहों पर सैन्य शिविर, पुलिस थाने और और पुलिस प्रशिक्षण अकादमियां हैं तथा सिधरा-कुंजवानी बाय पास रोड पर भी कई अहम ठिकाने हैं। इस आशंका को भी गलत नहीं ठहराया जा सकता कि देशविरोधी और असामाजिक तत्व बेहद आसानी से इन रेडियो चैनल्स के सिग्नल का गलत इस्तेमाल कर अहम जानकारी निकाल सकते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मिलकर नयी दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर समेत कई शहरों में बड़े हमले करने की योजना बना रही है।
जतिन.श्रवण
वार्ता
More News
साजिश के तहत बढ़ायी गयी अनंतनाग-राजौरी मतदान की तारीख: उमर

साजिश के तहत बढ़ायी गयी अनंतनाग-राजौरी मतदान की तारीख: उमर

01 May 2024 | 4:55 PM

श्रीनगर, 01 मई (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव टालना एक सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद गुज्जर और बकरवाल मतदाताओं के एक बड़े हिस्से को मतदान से वंचित रखना है।

see more..
जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने बारामूला में पाकिस्तान स्थित सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क की

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने बारामूला में पाकिस्तान स्थित सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क की

01 May 2024 | 11:51 AM

श्रीनगर, 01 मई (वार्ता) जम्मू कश्मीर में पुलिस ने बुधवार को बारामूला जिले में पाकिस्तान में रह रहे सात आतंकवादियों की संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने कहा कि उरी के विभिन्न गांवों के सात आतंकी आकाओं की लाखों रुपये की कीमत वाली आठ कनाल, छह मरला और दो सेरसाई जमीन है ये आतंकी अब पाकिस्तान में हैं। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अतिरिक्त सत्र न्यायालय बारामूला से आदेश प्राप्त करने के बाद की गई।

see more..
image