Sunday, May 5 2024 | Time 13:33 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में सात असामाजिक तत्व गिरफ्तार

श्रीनगर, 02 अप्रैल (वार्ता) पुलिस ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में सात कथित असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया, जो कई वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान खन्यार के मिस्कीनबाग निवासी और मौजूदा समय में पम्पोर के लड्डू में रह रहे नजीर अहमद मीर, सम्बल में कवापोर के कवा निवासी और मौजूदा समय में श्रीनगर में बेमिना के हमदनिया कॉलोनी निवासी अली मोहम्मद के तौर पर हुयी है। पुलिस ने कहा, “ये दोनों आरोपी कई आपराधिक मामलों में शामिल थे और दशकों से इनकी तलाश थी। इन दोनों को तंगमार्क और कुंजर से पुलिस के विशेष दल ने गिरफ्तार किया।”
पुलिस ने बताया कि तंगमार्ग के उप न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय (जेएमआईसी )ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 512 के तहत नोटिस जारी किया था। न्यायालय ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ये नोटिस तंगमार्ग तथा कुंजर थानोंं में लंबित मामलों को लेकर जारी किया था।
वहीं, बोनियार की एक पुलिस दल ने तीन भगोड़ों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान हीवान शीरी के निवासी खुर्शीद अहमद भट और फारूक अहमद भट तथा बिमयार बोनियार के निवासी अब्दुल मजीद ख्वाजा के तौर पर हुयी है। उधर, शोपियां में पुलिस ने दो और भगोड़ों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान रेशमागरी अरदा निवासी मोहम्मद यूसुफ चौहान और बलपोरा निवासी तारिक अहमद मलिक के तौर पर हुयी है। ये दोनों कई मामलों में शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शोपियां, तंगमर्ग और बोनियार की संबंधित अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
पुलिस ने कहा, “असामाजिक तत्वों के खिलाफ हमारी लगातार कार्रवाइयों से समुदाय के सदस्यों को आश्वस्त होना चाहिए कि हम अपने समाज को अपराध से मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।”
संतोष.संजय
वार्ता
More News
पुंछ में आतंकवादियों ने वायुसेना के काफिले पर किया हमला

पुंछ में आतंकवादियों ने वायुसेना के काफिले पर किया हमला

04 May 2024 | 9:55 PM

जम्मू 04 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर-सूरनकोट इलाके में आतंकवादियों के एक समूह ने शनिवार शाम भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हमला कर दिया।

see more..
पुंछ में आतंकवादियों ने सुरक्षा वाहन पर की गोलीबारी

पुंछ में आतंकवादियों ने सुरक्षा वाहन पर की गोलीबारी

04 May 2024 | 9:53 PM

जम्मू 04 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने शनिवार को भारतीय वायु सेना के एक सुरक्षा वाहन पर गोलीबारी की।

see more..
पुंछ में आतंकियों ने सुरक्षा वाहन पर की गोलीबारी

पुंछ में आतंकियों ने सुरक्षा वाहन पर की गोलीबारी

04 May 2024 | 9:52 PM

जम्मू 04 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने शनिवार को भारतीय वायु सेना के एक सुरक्षा वाहन पर गोलीबारी की।

see more..
पुराने श्रीनगर में शेर-बकरा, भारत-पाकिस्तान बयानों में उलझे रहे लोग: बुखारी

पुराने श्रीनगर में शेर-बकरा, भारत-पाकिस्तान बयानों में उलझे रहे लोग: बुखारी

04 May 2024 | 9:07 PM

श्रीनगर, 04 मई (वार्ता) अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शनिवार को कहा कि पारंपरिक पार्टियों ने जानबूझकर केवल अपने व्यक्तिगत राजनीतिक फायदे के लिए शहरवासियों को शेर-बकरा (‘शेर’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थक और ‘बकरा’ मीरवाइज परिवार के नेतृत्व वाली अवामी एक्शन कमेटी के समर्थक थे) और भारत-पाकिस्तान जैसे विवादों में उलझाए रखा और उनकी मासूमियत का फायदा उठाया।

see more..
image