Friday, May 3 2024 | Time 12:53 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू निर्वाचन क्षेत्र से नौ और उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

जम्मू 02 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को नौ और उम्मीदवारों ने जम्मू निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किये।
नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस से रमन भल्ला, एकम सनातन भारत दल (यूआरपीपी) से अंकुर शर्मा, जम्मू-कश्मीर नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट से स्वामी दिव्य नंद, नेशनल अवामी यूनाइटेड पार्टी से शिखा बंद्राल, निर्दलीय उम्मीदवारों राज कुमार, शाबर अहमद, डॉ. प्रिंस रैना, करनजीत और बंसी लाल शामिल हैं। इन सभी प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारी जम्मू लोकसभा क्षेत्र के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इन नौ और उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ जम्मू संसदीय क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 13 हो गयी है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है और अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है।
उप्रेती
वार्ता
image