Friday, May 3 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


घाटी में जुमात-उल-विदा की नमाज अदा की गयी

श्रीनगर, 05 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की घाटी में रमजान के पवित्र महीने के अंतिम शुक्रवार को ‘जमात-उल-विदा’ की नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा की गयी।
घाटी में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को छोड़कर, अन्य सभी मस्जिदों और दरगाह स्थलों में सामूहिक रूप से नमाज अदा की गईं। सबसे बड़ी सामूहिक नमाज श्रीनगर में डल झील के तट पर हजरतबल दरगाह में आयोजित की गई, जिसमें पुरुष महिलाओं और बच्चों सहित हजारों की संख्या में लोग जुमात-उल-विदा के अवसर पर एकत्र हुए।
अधिकारियों ने पूरी घाटी में नमाज शांतिपूर्ण अदा करने के लिए व्यापक व्यवस्था की थी। जेनब साहब सौरा, खान-ए-काह-ए-मौला, चरार-ए-शरीफ, खानयार में दस्तगीर साहिब, सुल्तान-उल-आरिफीन, नकाशबंद साहिब के पुराने शहर और सोनवार बाग में सैयद साहब से भी सामूहिक तौर पर नमाज अदा की गईं।
श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता
image