Friday, May 3 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू के जानीपुर थाना के हेड कांस्टेबल निलंबित

श्रीनगर, 06 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. सुनील गुप्ता ने यहां जानीपुर थाना का अचानक दौरा किया और आधिकारिक रिकॉर्ड बनाए नहीं रखने के लिए एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जानीपुर थाने में डीआईजी अचानक पहुंचे और एमएचसी कक्ष, मालखाना, हवालात, जवानों के बैरक आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान, डीआईजी ने उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), थाना प्रभारी और अन्य कर्मचारियों को थाना और आसपास के अन्य क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखें तथा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर जोर दिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करने और महिला शिकायतकर्ताओं पर विशेष ध्यान देने और एनडीपीएस अधिनियम, सड़क दुर्घटना और भूमि विवाद मामलों पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि डीआईजी ने एनसीआर, महिला डेस्क, साइबर, सीसीटीवी, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस), भूमि विवाद, त्योहार आदि के रिकॉर्ड रजिस्टरों की भी जांच की। इस बीच, उऩ्होंने इनमें अधिकांश का रखरखाव अभाव पाया और उन्होंने जानीपुर थाने के एमएचसी (मुंशी) को निलंबित करने का आदेश दिया है। खराब पर्यवेक्षण के लिए जानीपुर के एसएचओ के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं और जम्मू पश्चिम के एसडीपीओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
श्रद्धा अशोक
वार्ता
image