Monday, May 6 2024 | Time 04:56 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


अनुच्छेद 370 पर अपना रुख साफ करे कांग्रेस: जितेंद्र

श्रीनगर, 08 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं उधमपुर, कठुआ, डोडा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी को अनुच्छेद 370 पर अपना रुख साफ करना चाहिये।
डॉ. सिंह ने उधमपुर उपनगरों में अपने चुनाव अभियान के दौरान कम्बल डांगा, जिब, चक शतम्बली, गढ़ी रामबेल आदि पंचायत क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार और उसके नेताओं को चुनौती दी कि वे कहें कि यदि वे सत्ता में वापस आयें तो अनुच्छेद 370 को बहाल कर देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपने अभियान के दौरान उन मुद्दों को उठाने से बच रहे हैं, जिनके लिए वे जवाबदेह हैं।
डॉ सिंह ने कहा, ''हम कांग्रेस को दोनों विरोधी पक्षों का समर्थन करने की अनुमति नहीं देंगे।''
डॉ सिंह ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी यह बताने से बच रही है कि अनुच्छेद 370 पर उसका रुख क्या है और वे इसे हटाने के पक्ष में हैं या इसकी बहाली के पक्ष में हैं, वहीं दूसरी तरफ वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सख्त विरोधी हैं और अगर मौका दिया गया तो वे इसे बहाल करने की कोशिश करेंगे।
डॉ. सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे, जिन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर लगातार कांग्रेस सरकारों की ओर से वर्षों से की जा रही गलती को सुधारा। तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व ने अनुच्छेद 370 को अस्थायी प्रावधान के तौर पर संविधान में शामिल करने पर सहमति व्यक्त की थी।
डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी और उसके नेताओं को इस पर भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों के नागरिकता अधिकारों के पक्ष में हैं, जिसे श्री मोदी ने बहाल किया है या यदि वे सत्ता में आते हैं तो उनके अधिकार छीन लेंगे।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा

05 May 2024 | 11:40 PM

श्रीनगर, 05 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो आतंकवादी सहयोगियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया।

see more..
भाजपा के पाकिस्तान में एजेंट कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए देते है बयान: विकार रसूल

भाजपा के पाकिस्तान में एजेंट कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए देते है बयान: विकार रसूल

05 May 2024 | 11:27 PM

श्रीनगर, 05 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पाकिस्तान में एजेंट हैं जो भारत में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए बयान जारी कर रहे हैं।

see more..
अमरनाथ यात्रा: बीस दिनों में दो लाख 38 हजार तीर्थयात्रियों ने कराया पंजीकरण

अमरनाथ यात्रा: बीस दिनों में दो लाख 38 हजार तीर्थयात्रियों ने कराया पंजीकरण

05 May 2024 | 11:02 PM

जम्मू, 4 मई (वार्ता) वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के पहले 20 दिनों में दो लाख 38 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। यात्रा 29 जून, 2024 से शुरू होगी।

see more..
किसानों के विरोध के कारण दिल्ली-कटरा की चार ट्रेनें सात मई तक रद्द

किसानों के विरोध के कारण दिल्ली-कटरा की चार ट्रेनें सात मई तक रद्द

05 May 2024 | 8:04 PM

जम्मू, 05 मई (वार्ता) पंजाब में शंभू सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली और कटरा के बीच चार ट्रेनें सात मई तक रद्द कर दी गयी हैं और कई अन्य ट्रेनों के आगमन निर्धारित समय से कुछ घंटों की देरी से हो रहा है।

see more..
कश्मीर में 11 मई तक मौसम शुष्क रहने के आसार

कश्मीर में 11 मई तक मौसम शुष्क रहने के आसार

05 May 2024 | 1:59 PM

श्रीनगर, 05 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर से 11 मई तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं और कश्मीर घाटी में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा तथा यह सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा।

see more..
image