Tuesday, Apr 30 2024 | Time 14:12 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीरी सिख समुदाय ने ‘बैशाखी’ धार्मिक उत्साह के साथ मनाया

श्रीनगर, 13 अप्रैल (वार्ता) कश्मीर घाटी में शनिवार को सिख समुदाय द्वारा ‘बैशाखी’ धार्मिक उत्साह के साथ मनायी गयी।
कश्मीर में मुख्य समारोह पुराने श्रीनगर के रैनावारी स्थित चट्टी पादशाही गुरुद्वारे में आयोजित किया गया।
सर्वदलीय समन्वय समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रैना ने कहा कि उन्होंने पूरे कश्मीर के प्रमुख गुरुद्वारों में प्रार्थना, कीर्तन और लंगर का आयोजन किया। उन्होंने कहा,“समारोह में दरबार साहब (स्वर्ण मंदिर) से कई विद्वानों, कीर्तन जत्थों को आमंत्रित किया गया, जिसमें स्थानीय कीर्तन जत्थे भी शामिल हुये।”
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा समिति द्वारा लंगर की व्यवस्था की गई, जिसे हजारों श्रद्धालुओं को परोसा गया। कई एनजीओ की ओर से खाने-पीने के कई छोटे-छोटे स्टॉल भी लगाये गये।
श्री रैना ने कहा कि कश्मीर में 80 हजार की सिख आबादी का बैसाखी मनाने का अनोखा तरीका है। कश्मीर के सभी प्रमुख गुरुद्वारों में समारोह आयोजित किये गये।
एपीएससीसी के अध्यक्ष ने कहा, “बैसाखी मनाने में धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ त्योहार का रूप भी देखने को मिलता है। यह कश्मीर में सभी धर्मों के सांस्कृतिक जुड़ाव के कारण है।”
श्रद्धा.संजय
वार्ता
More News
मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी में चुनाव न टालने की चुनाव आयोग से लगायी गुहार

मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी में चुनाव न टालने की चुनाव आयोग से लगायी गुहार

29 Apr 2024 | 3:26 PM

श्रीनगर 29 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव की निर्धारित तारीख पर ही चुनाव कराने का आग्रह किया।

see more..
image