Friday, May 3 2024 | Time 10:30 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में मतदान के पहले दो घंटे में 8.44 प्रतिशत मतदान

जम्मू, 19 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कठुआ-उधमपुर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक 16.23 लाख मतदाताओं में से लगभग 8.44 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
जम्मू-कश्मीर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के अनुसार, इंदरवाल में लगभग 11.39 प्रतिशत मतदान हुआ। किश्तवाड़ में 7.27, पद्देर नागसेनी में 9.43, भद्रवाह में 6.13, डोडा में 9.97, डोडा पश्चिम में 10.75, रामबन में 9.71, बनिहाल में 5.91, उधमपुर पश्चिम में 5.88, उधमपुर पूर्व में 9.81, चेनानी में 7.19, रामनगर में 7.58 है। सुबह 9 बजे तक बनी में 8.17, बिलावर में 11.04, बसोहली में 9.86, जसरोटा में 6.12, कठुआ में 9.03 और हीरानगर में 10.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
कठुआ-उधमपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास ने मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर वोट डाला। खराब मौसम की स्थिति के बीच पूरे निर्वाचन क्षेत्र में लंबी कतारें देखी गईं।
समीक्षा अशोक
वार्ता
image