Thursday, May 9 2024 | Time 05:30 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में अपराह्न 01.00 बजे तक 42.88 फीसदी मतदान

जम्मू ,26 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को जम्मू संसदीय क्षेत्र में अपराह्न 01.00 बजे तक करीब 18 लाख मतदाताओं में से 42.88 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
प्रदेश मुख्य चुनाव आयोग कार्यालय की ओर से जारी अपडेट के अनुसार रियासी में अब तक का सबसे अधिक 52.68 फीसदी मतदान हुआ जबकि सबसे कम जम्मू पश्चिम में 31.49 प्रतिशत हुआ। मतदाताओं विशेषकर महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की लंबी कतारें निकटतम मतदान केंद्रों पर देखी गयी।
चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं।
जम्मू संसदीय सीट पर 17.80 लाख से अधिक मतदाता 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। यहां कुल 17,80,835 मतदाताओं में 9,21,095 पुरुष और 8,59,712 महिला मतदाताओं के अलावा 28 उभयलिंगी मतदाता शामिल हैं।
अशोक,आशा
वार्ता
image