Wednesday, May 8 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


लोकरूचि-अक्षय राष्ट्रीय पुरस्कार चार अंतिम मुंबई

वर्ष 2007 अक्षय कुमार के सिने कैरियर के लिये सर्वाधिक महत्वपूर्ण
वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी नमस्ते लंदन .हे बेबी.वेलकम .और भुलभुलैया
जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी। इन फिल्मों में अक्षय कुमार के
अभिनय के विविध रूप देखने को मिले।फिल्म नमस्ते लंदन के लिये वह
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित किये गये।
वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म ..सिंह इज किंग ..अक्षय
कुमार की सर्वाधिक सुपरहिट फिल्म साबित हुयी।रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित
फिल्म..सिंह इज किंग ..में अक्षय कुमार ने एक भोले भाले और हंसमुखसिख का
किरदार निभाया और अपनी लाजवाब अदाकारी से न सिफ दर्शको का दिल जीता बल्कि
वर्ष 2008 की सबसे अधिक सफल फिल्म में भी इसका नाम दर्ज करा दिया और
दर्शकों के बीच अपने को फिर से किंग साबित कर दिया।
अक्षय कुमार की जोडी सुनील शेट्टी के साथ काफी पसंद की गयी ।वही
अभिनेत्रियों में अक्षय कुमार की जोड़ी अभिनेत्री रवीना टंडन और कैटरीना
कैफ के साथ काफी पसंद की गयी।
अक्षय कुमार ने अभिनय के साथ ही जोकर .ओ माई गाड.पटियाला
हाउस.खिलाड़ी 786 और द बॉस.जैसी कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया है।अक्षय
कुमार ने अपने ढ़ाई दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 100 फिल्मों में काम
किया है। अक्षय कंमार की पिछले वर्ष बेबी.गब्बर इज बैक ,ब्रदर्स और सिंह
इज ब्लिंग जैसी हिट फिल्म प्रदर्शित हुयी है । वर्ष 2016 अक्षय कुमार के
सिनेकरियर का महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ है । इस वर्ष अक्षय
कएयरलिफ्ट,हाउसफुल 3 और रूसतम प्रदर्शित हुयी है। तीनों फिल्मों नेबॉक्स
ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। अक्षय इन दिनों रजनीकांत के
साथ रोबोट के सीक्वल में कामकर रहे हैं ।फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव
किरदार में नजर आयेंगे।
प्रेम
वार्ता
There is no row at position 0.
image