Friday, Apr 26 2024 | Time 21:54 Hrs(IST)
image
मुम्बई


पंजाब में 260 उम्मीदवारों ने किये नामांकन पत्र दाखिल

चंडीगढ़. 16 जनवरी (वार्ता) पंजाब विधानसभा के चार फरवरी को होने वाले चुनावों के लिये कांग्रेस के चरनजीत सिंह चन्नी सहित 260 उम्मीदवारों ने आज नामांकन दाखिल किये।
इसी के साथ अब तक कुल 311 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
प्रदेश चुनाव कार्यालय की आेर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री चन्नी ने चमकौर साहिब से नामांकन भरा। अब तक मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल, राजिंदर कौर भट्ठल, मनप्रीत बादल सहित कुल 311 नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं।
चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल-भाजपा, बसपा, वाम दल, पंथिक मोर्चा, अपना पंजाब, तृणमूल कांग्रेस , निर्दलीयों सहित कई छोटी पार्टियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किये हैं ।
एकमात्र अमृतसर लोकसभा सीट के लिये हालांकि आप, अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा तो कर दी है लेकिन अब तक कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है ।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है और 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 21 जनवरी तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। मतदान चार फरवरी को होगा तथा मतगणना 11 मार्च को होगी।
राज्य विधानसभा की कुल 117 सीटों के लियेे शिअद और भाजपा गठबंधन क्रमश: 94 और 23 सीटों, कांग्रेस सभी सीटों पर तथा आप 112 और इसकी गठबंधन सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
अपना पंजाब पार्टी, पंजाब फ्रंट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) बसपा और सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल(अमृतसर) जैसे अन्य राजनीतिक दल भी अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव मैदान में हैं।
शर्मा, उप्रेती
वार्ता
There is no row at position 0.
image