Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
मुम्बई


राजनीति. विज.एसवाईएल

चंडीगढ़ 20 फ रवरी(वार्ता) हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुये आज कहा कि इन दलों के कारण ही राज्य को आज तक एसवाईएल का पानी नहीं मिल पाया।
श्री विज ने यहां पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के 23 फरवरी को अम्बाला के इस्माईलपुर गांव में पंजाब सीमा पर एसवाईएल नहर की खुदाई करने के ऐलान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि एसवाईएल नहर की खुदाई का तो बहाना है असली मकसद केंवल फोटो खिंचाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली और हरियाणा में इनेलो एक ही सिक्के के दो पहलु हैं इसलिए वे एक फिक्स मैच खेल रहे हैं।
उन्होंने इनेलो पर एसवाईएल नहर मुद्दे पर नौटंकी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने पहले से तय
कर रखा है कि किस व्यक्ति ने कस्सी चलानी है। किसने डंडे चलाने हैं, कौन लाल रंग लगाएगा और किसने फोटो खींचनी है। उन्होंने कहा कि इनेलो को एसवाईएल नहर की तब तक खुदाई करनी चाहिये जब तक कि राज्य को रावीब्यास नदियों का अपने हिस्से का पानी नहीं मिल जाता। इनेलो अगर एसवाईएल नहर से पानी लाने में सफल रहती है तो वह स्वयं जाकर उसके नेताओं के गले में माला डालेंगे।
रमेश.संजय
वार्ता
There is no row at position 0.
image