Friday, Apr 26 2024 | Time 22:58 Hrs(IST)
image
मुम्बई


हरियाणा के विद्यालयों में नयी योजना अगले सत्र से

चंडीगढ़ 26 मार्च (वार्ता) हरियाणा शिक्षा विभाग आगामी
शैक्षणिक सत्र में 50 विद्यालयों की पहचान कर नयी योजना शुरु करेगा
जिसके तहत पूरा साल इन स्कूलों के बच्चे बिना बस्ते के आएंगे।
बच्चाें की पुस्तकें स्कूल में ही रखी जाएगी और प्रयोग सफल रहा तो
पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रणव किशोर दास ने आज यहां
यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को अधिक तनावमुक्त तथा खुशनुमा माहौल
बनाना विभाग की सबसे बड़ी प्राथमिकता है ताकि बच्चों की शिक्षा
तथा शिक्षण में रुचि बढ़े।
श्री दास ने कहा कि बच्चों को कठोर दंड देना अमानवीय है जिसे
किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।श्री दास आज स्कूल
शिक्षा विभाग की आेर से कुरुक्षेत्र में आयोजित कक्षा तत्परता
कार्यक्रम की मंडल स्तरीय कार्यशाला में बोल रहे रहे थे।
शर्मा.श्रवण
वार्ता
There is no row at position 0.
image