Friday, Apr 26 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
मुम्बई


रोगियों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा:सोलंकी

चंडीगढ 26 मार्च (वार्ता ) हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह
सोलंकी ने कहा है कि रोगियों की पीड़ा दूर करना ही सच्ची मानव सेवा
है जो यह सेवा करते हैं वे सच्चे मानव रक्षक हैं और भगवान के काम में
सहयोग करते हैं।
श्री सोलंकी आज यहां राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
में निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करनेे के बाद लोगों को
संबोधित कर रहे थे । शिविर का आयोजन चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन्स
एसोसिएशन ने किया। उन्होंने शिविर में नेत्र. दंत. हड्डी. हृदय रोगों की
चिकित्सा-व्यवस्था का निरीक्षण किया।
एसोसिएशन के चेयरमैन मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एम0एस0
माडल ने शिविर में उपलब्ध करायी गयी सब सेवाओं और सुविधाओं के
बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन चार चिकित्सा शिविर लगा
रही है जिनमें से यह पहला है।
राज्यपाल ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि
इसके सदस्य शिक्षा. स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। वे
निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने अस्पतालों में जाकर मरीजों की सेवा
करने .शिक्षण संसथाओं में जाकर गरीब बच्चों की मदद करने जैसे
कार्य करके सच्ची मानव-सेवा का काम कर रहे हैं।
शर्मा.श्रवण
वार्ता
वार्ता
There is no row at position 0.
image