Wednesday, May 8 2024 | Time 09:41 Hrs(IST)
image
मुम्बई


बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत

हिसार, 25 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में हिसार और इसके आसपास के क्षेत्रों में आज शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम का मिज़ाज बदल दिया और लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिली।
बारिश के कारण तापमान 40 डिग्री से औंधे मुंह गिरकर कर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। कुछ जगहों पर आंधी के कारण पेड़ टूटकर बिजली की तारों पर गिर गये जिसके कारण कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। चौधरी चरण सिह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों की मानें तो 29 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने, 26 से 29 अप्रैल तक बीच-बीच में धूलभरी हवाएं चलने, कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबादी होने तथा हवा में नमी 40 से 50 प्रतिशत और रफ्तार छह से दस किलोमीटर प्रति घंटा रहने की सम्भावना है।
सं. रमेश सोनू
वार्ता
There is no row at position 0.
image