Friday, Apr 26 2024 | Time 08:47 Hrs(IST)
image
मुम्बई


शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां कीं रद्द

चंडीगढ़ 25 अप्रैल(वार्ता) पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के समुचित उपयोग एवं विद्यार्थियों की पढ़ाई के मद्देनज़र शिक्षा मंत्री अरूणा चौधरी ने राज्य में शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रतिनियुक्तियों के आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला किया है।
श्रीमती चौधरी ने आज यहां बताया कि इस तरह की व्यवस्था से विद्यार्थियों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा था और ऐसे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने जिलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां रद्द कर इन्हें उन्हीं स्कूलों में भेजने को कहा गया है जहां से यह वेतन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन आदेशों का अक्षरश: पालन होना चाहिये और किसी भी तरह की लापरवाही के लिये अधिकारी और स्कूल प्रधानाचार्य ही जिम्मेदार होंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में यदि किन्ही अपरिहार्य कारणों से किसी को प्रतिनियुक्ति पर भेजना लाज़मी है तो इसकी सम्बंधित डीपीआई से स्वीकृति लेनी अनिवार्य होगी।
रमेश राहुल
वार्ता
There is no row at position 0.
image