Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:38 Hrs(IST)
image
मुम्बई


अमेरिका में इलाज के बहाने किसान से ठगे 19.60 लाख रुपये

हिसार, 25 जुलाई (वार्ता) हरियाणा के सिरसा जिले के कालुआना गांव के एड्स पीड़ित एक युवा किसान से उसका अमेरिका में इलाज कराने का झांसा देकर राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक चिकित्सक पर 19.60 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगा है।
पीड़ित किसान ने आरोपी डाॅक्टर के खिलाफ डबवाली सदर थाने में इस सम्बंध में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने कहा कि वह गत दो वर्ष से एड्स से पीड़ित है तथा इसका इलाज गत तीन माह से श्रीगंगानगर के डाक्टर संजय गक्खड़ से करा रहा है। डॉ. गक्खड़ उससे इलाज के 70 हजार रुपये प्रतिमाह लेता है।
शिकायत के अनुसार पीड़ित ने जब डॉक्टर से पूछा कि एड्स की बीमारी कब तक ठीक हो जाएगी तो उसने कहा कि जल्दी स्वस्थ होना है तो वह उसका उपचार अमेरिका से करायेगा जिसके लिए उसे 50 लाख रुपए का बंदोबस्त करना होगा। उसने पीड़ित को बताया कि वह एड्स के पीड़ित दो मरीजों का अमेरिका में सफलतापूर्वक इलाज करा चुका है।
पीड़ित के अनुसार उसने खर्च की लगभग आधी राशि 19.60 लाख रुपये डॉक्टर के ही एक जानकार सुखचैन को दी लेकिन अमरीका में इलाज नहीं कराया और न ही पैसा लौटाया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सं.रमेश, उप्रेती
वार्ता
There is no row at position 0.
image