Friday, Apr 26 2024 | Time 06:07 Hrs(IST)
image
मुम्बई


सुषमा स्वराज के भाषण से देश की जनता का सिर गर्व से ऊंचा: कैप्टन अभिमन्यु

सुषमा स्वराज के भाषण से देश की जनता का सिर गर्व से ऊंचा: कैप्टन अभिमन्यु

चंडीगढ़, 24 सितंबर (वार्ता) हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण की सराहना करते हुए आज कहा कि उनके भाषण से देश की जनता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। श्री अभिमन्यु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्रीमती स्वराज का वक्तव्य वास्तव में अनूठा था। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लिए यह और भी गौरव की बात है कि श्रीमती सुषमा स्वराज हरियाणा की बेटी है। पानीपत एवं गोहाना में बच्चियों के साथ हुई घिनौनी घटनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कुकृत्य करने वाले तत्त्वों का भी सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ भी आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी और अगर कोई अधिकारी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। महेश, उप्रेती वार्ता

There is no row at position 0.
image