Wednesday, May 8 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड निकाय चुनाव में दोपहर तक धीमी गति से मतदान

देहरादून 18 नवंबर (वार्ता) उत्तराखंड में 84 नगर निकाय के लिए रविवार सुबह से हो रहे मतदान की गति धीमी चल रही है। दोपहर 12 बजे तक राज्य में औसतन 25 प्रतिशत मतदान हुआ है। उधमसिंह नगर जिले में अभी तक सर्वाधिक मतदान हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने यूनीवार्ता को बताया की राज्य के अल्मोड़ा जिले में दोपहर 12:00 बजे तक 28.5, देहरादून में 25.43] हरिद्वार में 31.72, पिथौरागढ़ में 28.59, उधम सिंह नगर में 32.76 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चंपावत में 28.26, नैनीताल में 23.00, बागेश्वर में 23.80, उत्तरकाशी में 25.20 चमोली में 25.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इसके अतिरिक्त राज्य में टिहरी जिले में 31.40, पौड़ी में 24.20 और रुद्रप्रयाग में 30.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राज्य में मतदान के दौरान अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image