Friday, Apr 26 2024 | Time 19:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वाइको 2009 के राजद्रोह मामले में दोषी,जमानत मिली

चेन्नई,05 जुलाई(वार्ता) मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कषगम(एमडीएमके) नेता वाइको को 2009 के राजद्रोह के मामले में यहां की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए एक वर्ष कैद की सजा सुनाई है।
विशेष न्यायाधीश जे शांति ने श्री वाइको काे 2009 के राजद्रोह मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें एक वर्ष कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन पर 10 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया है। वह 18 जुलाई को राज्यसभा के चुनाव में एमडीएमके उम्मीदवार हैं।
न्यायाधीश ने हालांकि बाद में इस सजा को स्थगित कर दिया और इसके खिलाफ अपील करने के लिए एक माह का समय दिया है। उन्हें इस मामले में दायर याचिका पर जमानत दे दी गई है।
गाैरतलब है कि द्रमुक के शासनकाल में उन्होंने अपनी एक पुस्तक“ आई एम मेकिंग एक्युजेशन” के विमोचन के मौके पर कुछ टिप्पणियां की थी और इसी मामले में द्रमुक ने उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कराया था।
इस फैसले के बाद उन्होंने न्यायालय से बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन उनकी जिंदगी का सबसे खुशी का दिन है।”
उन्होंने कहा“ मैं अब भी लिट्टे का समर्थन करना जारी रखूंगा और मैंने सजा में कमी की याचना नहीं की थी। मैंने न्यायाधीश को कह दिया था कि सजा में कमी का आग्रह नहीं किया था और मैं लिट्टे का समर्थन करना जारी रखूंगा । अगर मुझे उम्र कैद की सजा भी हो जाए तो मैं फिर भी खुश रहूंगा।”
जितेन्द्र आशा
वार्ता
More News
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना

26 Apr 2024 | 7:37 PM

तिरुमाला, 26 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुधेश धनखड़ के साथ शुक्रवार को तिरुमाला मंदिर में श्री वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा-अर्चना की।

see more..
मोदी घबरा गये हैं, उनकी आंखों से जल्द ही निकलेंगे आंसू: राहुल

मोदी घबरा गये हैं, उनकी आंखों से जल्द ही निकलेंगे आंसू: राहुल

26 Apr 2024 | 7:20 PM

विजयपुरा, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मौजूदा लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संभावनाओं को लेकर घबराहट के लक्षण नजर आ रहे हैं।

see more..
image