Wednesday, May 8 2024 | Time 07:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिवेंद्र अपने कार्यकाल में दो-तीन हजार युवाओं को दे पाए रोजगारः मोर्चा

विकासनगर, 01 जनवरी (वार्ता) जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अनुभवहीनता, नौकरशाही पर ढीली पकड़ के कारण प्रदेश में अब तक उनके तीन साल के कार्यकाल में मात्र दो-तीन हजार लोगों को ही रोजगार मिला है, जबकि प्रदेश में भिन्न-भिन्न विभागों में अलग-अलग श्रेणी के हजारों पद रिक्त पड़े हैं।
मोर्चा कार्यालय में आज यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री नेगी ने कहा कि अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शिक्षा विभाग में 6397, चिकित्सा महकमे में 4803, वन महकमे में 3079, गृह विभाग में 2074, सिंचाई विभाग में 1365, सहकारिता 214, सचिवालय प्रशासन 416, पशुपालन 947, समाज कल्याण 264, शहरी विकास विभाग में 157, औद्योगिक विकास 92 तथा अन्य राजस्व, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, लोनिवि, कृषि, खाद्य आपूर्ति आदि कई विभागों में हजारों पद रिक्त पड़े हैं। लेकिन श्री त्रिवेंद्र को युवाओं के दर्द का एहसास नहीं है।
श्री नेगी ने कहा कि जिस अवधारणा एवं आशा को लेकर युवाओं ने राज्य का निर्माण कराया था, वह अवधारणाएं चूर-चूर हो गई है।
इस अवसर पर डॉ. ओ.पी. पंवार, राजेंद्र सिंह पंवार, भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image