Thursday, May 9 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओली के बयान का सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा ने किया विरोध

गुड़गांव, 15 जुलाई(वार्ता) सूर्यवंशी क्षत्रिय महासभा ने नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली के बयान के उस बयान का विरोध किया जिसमें उन्होंने कहा था कि श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या उनके देश में हैं।
महासभा के संस्थापक सदस्य नंदकिशोर सैनी का कहना है “श्रीराम सबके हैं और हमें गर्व है कि श्रीराम के वंशज हैं। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अयोध्या नगरी ही प्रभू श्रीराम का जन्म स्थान है। श्रीराम हमारे पूर्वज ही नहीं, अपितु पूरे देश के पूजनीय भी हैं“। उन्होंने कहा कि संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन देगा, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति श्रीराम के प्रति बयानबाजी करने का दुस्साहस न करे।
गौरतलब है कि श्री ओली ने गत दिवस बयान दिया था कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या वास्तविक रुप से नेपाल में ही है। भारत में श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या नकली है। उनके इस बयान को लेकर भगवान श्रीराम में आस्था रखने वालों में नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रति विरोध के स्वर सुनाई देने शुरु हो गए हैं।
सं.रमेश1919वार्ता
image