Thursday, May 9 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हल्द्वानी के रानीबाग में 2.19 करोड़ की लागत से बनेगा विद्युत शवदाह गृह

नैनीताल 17 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना महामारी एवं उसके बढ़ते खतरे को देखते हुए विद्युत शवदाह गृह बनाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही विद्युत शवदाह गृह अस्तित्व में आ जायेगा। जो कुमाऊं मंडल का पहला विद्युत शवदाह गृह होगा। हल्द्वानी नगर निगम की ओर से इसके लिये सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है।
निगम के सूत्रों ने बताया कि विद्युत शवदाह गृह का निर्माण शहरी विकास विभाग की मदद से किया जायेगा। विद्युत शवदाह गृह की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे बनाने का निर्णय लिया गया है। गौला नदी के किनारे रानीबाग में इसका निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये निविदा प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा।
हल्द्वानी के रानीबाग में 12800 वर्ग मीटर भूमि पर इसका निर्माण किया जायेगा और इस पर 2.19 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। इस योजना में विद्युत, आधुनिक एवं पारंपरिक तीनों विधि से शवों का दाह संस्कार किया जा सकेगा। दो आधुनिक के साथ-साथ, एक विद्युत शवदाह गृह भी यहां बनेगा और यही नहीं तीन पारंपरिक शव दाह गृह भी इसमें शामिल किये गए हैं।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image