Friday, Apr 26 2024 | Time 15:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हैदराबाद में टीआरएस का धान/चावल की खरीद को लेकर ‘महा धरना’

हैदराबाद,18 नवंबर (वार्ता) तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सदस्यों और निर्वाचित प्रतिनिधियों ने गुरुवार को केन्द्र सरकार से रबी सीजन में धान खरीद की मांग को लेकर इंदिरा पार्क के पास धरना चौक पर ‘महा धरना’ आयोजित किया।
इसके अलावा रायतु बंधु समिति और किसानों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित महा धरने में भाग लिया।
धान खरीद को लेकर राज्य के प्रति केंद्र सरकार के भेदभाव के विरोध में आज का राज्यव्यापी ‘महा धरना’ छह दिनों में पार्टी का दूसरा विरोध कार्यक्रम है।
सत्तारूढ़ दल ने रबी सीजन में उत्पादित धान / चावल की खरीद के लिए केंद्र से 12 नवंबर को सड़कों पर उतरे।
टीआरएस नेता ने अपराह्न महाधरना समाप्त करने के बाद राजभवन में राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन को एक ज्ञापन सौंपकर इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की।
राज्य के गठन के बाद पहली बार श्री चंद्रशेखर राव महाधरना में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा और उनसे केंद्र सरकार के 40 लाख टन चावल खरीद लक्ष्य काे बढ़ाने का आग्रह किया था।
राम.श्रवण
वार्ता
image