Friday, May 3 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


प्रधान ने आईआईटी मद्रास की इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में चार वर्षीय ऑनलाइन बीएस की लांचिंग की

चेन्नई, 06 मार्च (वार्ता) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार नयी दिल्ली से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईआईटी मद्रास के चार वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में ऑनलाइन बैचलर ऑफ साइंस (बीएस) को लॉन्च किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रॉनिक्स और अंतर्निहित विनिर्माण क्षेत्र में कुशल स्नातकों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। यह कार्यक्रम भारत में सेमीकंडक्टर मिशन के साथ देश को इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण और डिजाइन के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए रेखांकित करता है। इस कार्यक्रम के जरिए छात्र मूलभूत स्तर प्रमाण पत्र, डिप्लोमा तथा बीएस डिग्री प्राप्त कर सकते है।
इस कार्यक्रम से स्नातक करने वाले छात्र इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइनर, एम्बेडेड सिस्टम डेवलपर, इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर विशेषज्ञ, सिस्टम टेस्टिंग इंजीनियर और इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च इंजीनियर जैसे पदों के लिए, मोटर वाहन, सेमीकंडक्टर और डिफेंस जैसे उद्योगों में नौकरी के अवसर पा सकते हैं।
राम अशोक
वार्ता
image