Friday, Apr 26 2024 | Time 16:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चमोली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

चमोली 04 मई (वार्ता) उत्तराखंड के चमोली जिले में गुरुवार को सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गयी।
जिले में सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। इसका केंद्र जमीनी सतह से पांच किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया‌ कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया। भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की काई सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। प्रदेश के कई जिले भूकंप के नजरिये से जोन चार और पांच में आते हैं। यही वजह है कि अक्सर इन जिलों में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। इससे पहले 24 जनवरी को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image