Sunday, Apr 28 2024 | Time 15:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिपुरा पूर्व से चुनाव लड़ सकती है प्रद्योत की बहन कीर्ति

अगरतला, 13 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में टीआईपीआरए मोथा के संस्थापक एवं शाही वंशज प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा की बहन कीर्ति सिंह पूर्वी त्रिपुरा सीट से उम्मीदवार बन सकती हैं और इसका संकेत तब मिला जब खोवाई में दो दिन पहले पार्टी की बैठक में वह अपने भाई के साथ एक मंच पर नजर आयी।
इस बीच त्रिपुरा में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव में अपने नए सहयोगी टीआईपीआरए मोथा के लिए त्रिपुरा पूर्व(सु) सीट छोड़ने के लिए सहमति जतायी है। वहीं टीआईपीआरए मोथा ने भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने पर हामी भरी है।

इससे पहले त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर के समय टीआईपीआरए मोथा और भाजपा नेतृत्व के बीच यह सहमति बनी थी कि मोथा राज्य सरकार का हिस्सा बनेगा।
श्री प्रद्योत ने मंगलवार को अपने वीडियो संदेश में दोहराया कि वह त्रिपुरा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, “हमें दिमाग का उपयोग करके लड़ना चाहिए, न कि भावना और शरीर का। मैं त्रिपुरा पूर्व के लिए ऐसे उम्मीदवार का चयन करूंगा जो टिपरासा (आदिवासी) के संवैधानिक समाधान के लिए लड़ेगा और संभावना को अवरुद्ध नहीं करेगा।”
उन्होंने आगे कहा “ अब समय शांत रहने और स्थिति से चतुराई से निपटने का है। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमारी एकता को मजबूत रखें।”
सूत्रों ने दावा किया कि उम्मीदवारी को लेकर टीआईपीआरए मोथा में नाराजगी के बावजूद प्रद्योत किशोर ने पहले ही अपनी बड़ी बहन का नाम अंतिम मंजूरी और घोषणा के लिए भाजपा मुख्यालय को भेज दिया है।
इस बीच श्री प्रद्योत के भाजपा के साथ जाने और राज्य सरकार में शामिल होने के फैसले ने टीआईपीआरए मोथा के कार्यकर्ताओं को नाराज कर दिया। गुस्साए मोथा समर्थकों ने श्री प्रद्योत के भाजपा सरकार में शामिल होने के फैसले और सीएए लागू करने पर उनकी चुप्पी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला जलाया।
सैनी अशोक
वार्ता
More News
कर्नाटक सूखा राहत को लेकर फिर जाएगा सुप्रीम कोर्ट: सुरजेवाला

कर्नाटक सूखा राहत को लेकर फिर जाएगा सुप्रीम कोर्ट: सुरजेवाला

28 Apr 2024 | 2:06 PM

बेलगावी (कर्नाटक), 28 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के 3 हजार 452 करोड़ रुपये के सूखा राहत आवंटन को लेकर एक बार फिर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

see more..
मणिपुर में 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

मणिपुर में 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

28 Apr 2024 | 1:15 PM

इंफाल, 28 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग (ईसी) ने बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को फिर से मतदान कराने का आदेश दिया है। यहां शुक्रवार को मतदान हुआ था।

see more..
मणिपुर ताजा हिंसा में एक व्यक्ति की मौत

मणिपुर ताजा हिंसा में एक व्यक्ति की मौत

28 Apr 2024 | 12:32 PM

इंफाल 28 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर के कांगचुप में रविवार को दो जातीय समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

see more..
image