Monday, Apr 29 2024 | Time 09:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


देहरादून में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन खरीद के प्रोत्साहन हेतु पायलट प्रोजेक्ट

देहरादून, 14 मार्च (वार्ता)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार शाम को हुई मंत्रिमण्डल बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

बैठक में हुए फैसलों के संदर्भ में मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगौली ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन विभाग के अंतर्गत, उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024 को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए देहरादून में पायलट प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। जिसके तहत, सिटी बस एवं विक्रम संचालकों को पर्यावरण फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व सीएनजी वाहनों की खरीद के लिए सब्सिडी इत्यादि के माध्यम से प्रोत्साहित करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा नियमावली को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह नियमावली लम्बे समय से प्रतीक्षित थी।

श्री बगौली ने बताया कि कैबिनेट ने कार्मिक विभाग के अंतर्गत, ज्येष्ठता नियमावली में संशोधन को मंजूरी देते हुए निश्चित किया है कि एक चयन के स्थान पर एक चयन वर्ष ज्येष्ठता का मापक होगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने ब्रिटिश सरकार के समय से चले आ रहे वन पंचायत नियमावली के स्थान पर संशोधन नियमावली को मंजूरी प्रदान की है। इसके बाद, अब इको टूरिज्म आदि को बढ़ावा दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत, हरिद्वार में यूनिटी मॉल के निर्माण को 0.9 हेक्टेयर भूमि हरिद्वार विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित करने का भी मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है।

कैबिनेट ने न्याय विभाग के अंतर्गत, बागेश्वर, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में कुटुंब न्यायालयों में 18 पदों को मंजूरी देने के साथ, देहरादून, हरिद्वार व रुड़की में पारिवारिक न्यायालयों की स्थापना करने और 9 पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही, आदि कैलाश पैदल यात्रा को प्रोत्साहित किए जाने तथा इस क्षेत्र में होम स्टे को बढ़ावा दिए जाने का निर्णय भी लिया गया है।

सुमिताभ.अभय

वार्ता
More News
कर्नाटक में अंतर्कलह से जूझ रही है कांग्रेसः मोदी

कर्नाटक में अंतर्कलह से जूझ रही है कांग्रेसः मोदी

28 Apr 2024 | 9:27 PM

दावणगेरे (कर्नाटक), 28 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है।

see more..
राहुल गांधी ने ओडिशा में फूंका चुनावी बिगुल

राहुल गांधी ने ओडिशा में फूंका चुनावी बिगुल

28 Apr 2024 | 6:38 PM

भुवनेश्वर, 28 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को ओडिशा के सालेपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर जोरदार हमले के साथ कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान का बिगुल फूंका।

see more..
image