Monday, Dec 2 2024 | Time 19:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वज्रकुटम में संध्या एक्वा शाखाओं में सीबीआई की तलाशी जारी

काकीनाडा, 23 मार्च (वार्ता) केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के अधिकारियों ने विशाखापत्तनम बंदरगाह पर दवाओं से भरे एक कंटेनर की जब्ती के बाद से संध्या एक्वा एक्सपोर्ट इंडस्ट्रीज में अपनी तलाशी अभियान जारी रखा है और शनिवार को उन्होंने यहां से यहाँ से 70 कि.मी दूर शंखावरम मंडल के वज्रकुटम गांव में नई शाखा की तलाशी भी ली।
यह यूनिट हाल ही में शुरू की गई है और इस तरह सीबीआई अधिकारियों ने कुछ घंटों के भीतर अपनी खोज पूरी की और विशाखापत्तनम के लिए रवाना हो गए।
तलाशी के दौरान कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों ने मीडिया को भी परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया।
सीबीआई दस्ता भी बिना किसी से मिले सीधे कारों में बैठकर निकल गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्ते में उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों से संध्या एक्वा उद्योग की गतिविधियों के बारे में पूछताछ की।
सैनी.संजय
वार्ता
image