Thursday, May 2 2024 | Time 17:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तृणमूल ने महुआ मामले में भाजपा पर कसा तंज

कोलकाता, 23 मार्च (वार्ता) तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के आवास पर कैश-फॉर-क्वेरी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ़ हथियार बनाया है।
श्री घोष ने कहा, “भाजपा ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजनीति से प्रेरित ‘वीच हंट’ करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार बनाया है।” उन्होंने कहा, “श्रीमती महुआमोइत्रा ने कठिन सवाल पूछने का साहस किया था, जिसने सत्ता के गलियारों को हिलाकर रख दिया था। उन्होंने कहा कि जवाब में उन्हें उचित प्रक्रिया के बिना ही संसद से निष्कासित कर दिया गया था, केवल भाजपा की कहानी के लिए एक असुविधाजनक सच्चाई होने के कारण।”
श्री घोष ने कहा, “आज उनके आवास पर सीबीआई मुख्यालय की छापेमारी इस साजिश की अगली कड़ी है।”
गौरतलब है कि कैश-फॉर-क्वेरी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने सुश्री मोइत्रा से जुड़े विभिन्न परिसरों की तलाशी ली, जिसमें शहर के अलीपुर में उनके पिता का आवास भी शामिल है।
सैनी.संजय
वार्ता
image