Monday, May 6 2024 | Time 04:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बीआरएस शासन के दौरान कथित फोन टैपिंग की जांच हो : भाजपा

हैदराबाद, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने मंगलवार को बीआरएस शासन के दौरान फोन टैपिंग घोटाले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ गहन जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की।
यहां पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए श्री रेड्डी ने कहा, “हम बीआरएस शासन के दौरान फोन टैपिंग घोटाले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ गहन जांच और सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।” उन्होंने निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल देते हुए उभरते सबूतों पर प्रकाश डाला कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं और कार्यालय कर्मचारियों के फोन टैप किए गए थे।
श्री रेड्डी ने जोर देकर कहा, “इस तरह के कृत्य संविधान द्वारा गारंटीकृत नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं। फोन टैपिंग केवल राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के मामलों में उचित प्राधिकरण के साथ होनी चाहिए।”
सैनी
वार्ता
More News
यौन शोषण के आरोपी  प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

05 May 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु, 05 मई (वार्ता) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहें हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के साथ ही इंटरपोल से भी सहायता मांगी गई है।

see more..
सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

05 May 2024 | 10:07 PM

सरगुजा/05 मई (वार्ता) जिले के धौरपुर क्षेत्र से रविवार को पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की सूरजपुर आमसभा में ले जा रही स्कूल बस धौरपुर थाना क्षेत्र में पलट गई हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए घायलों में 4 लोगों का धौरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जबकि बाकियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

see more..
image