Monday, May 6 2024 | Time 17:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट:10 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

नैनीताल, 27 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड की महत्वपूर्ण नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिये बुधवार को अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस समेत कुछ सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस प्रकार इस सीट पर आखिरी समय तक कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। समाजवादी पार्टी (सपा) यहां अपना उम्मीदवार उतारने में नाकामयाब रही।
जिन प्रमुख राजनीतिक दलों ने यहां नामांकन पत्र भरा उनमें भाजपा, कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) शामिल हैं। इनके अलावा चार क्षेत्रीय पार्टियां भी है जिनके उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन करने वालों में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट (भाजपा), प्रकाश जोशी (कांग्रेस), अख्तर अली (बहुजन समाज पार्टी), शिव सिंह रावत (उत्तराखंड क्रांति दल), अमर सिंह सैनी (पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिव), अखिलेश कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), जीवन चंद्र उप्रेती (भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी), सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय), रमेश कुमार (निर्दलीय) एंव हितेश पाठक (निर्दलीय) शामिल हैं।
यहां सपा ने अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है। इससे साफ है कि सपा यहां अपना समर्थन कांग्रेस उम्मीदवार को दे सकती है। यदि ऐसा हुआ और मुस्लिम मतों का रूझान यदि कांग्रेस की ओर रहा तो जीत का अतंर पिछली बार के मुकाबले कुछ हद तक कम हो सकता है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image