Sunday, May 5 2024 | Time 15:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दो साल से गुमशुदा बालिका को किया दस्तयाब

उदयपुर, 31 मार्च (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र से दो साल से लापता बालिका को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। बालिका की तलाश के लिए पांच हजार के नगद इनाम की भी घोषणा की गई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि साल 2022 में नाबालिग की मां ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बेटी घर से गरबा खेलने का कह कर गई थी, जो वापस नहीं लौटी। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस ने नाबालिग गुमशुदा की राजस्थान के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व गुजरात राज्य में भी तलाश की गई, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला।
उन्होंने बताया कि राज्य में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। इस दौरान थाना कुण जिला सलूंबर के कांस्टेबल मुफत लाल से गुमशुदा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा डबोक में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के पास से नाबालिग को दस्तयाब किया गया।
प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल मुफत लाल की विशेष भूमिका रही।
रामसिंह.एभय
वार्ता
More News
संदेशखाली स्टिंग से पता चलता है कि भाजपा के भीतर कितनी सड़ांध है: ममता

संदेशखाली स्टिंग से पता चलता है कि भाजपा के भीतर कितनी सड़ांध है: ममता

04 May 2024 | 11:07 PM

कोलकाता, 04 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला और पार्टी को “बंगाल विरोधी” बताया और उस पर “हर संभव स्तर पर हमारे राज्य को बदनाम करने की साजिश रचने” का आरोप लगाया।

see more..
image