Sunday, May 5 2024 | Time 19:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मंगलुरु में व्यस्त सड़क पर इफ्तार पार्टी करने पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

मंगलुरु, 01 अप्रैल (वार्ता) चुनाव आयोग ने कर्नाटक के मंगलुरु में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बावजूद रमजान के दौरान व्यस्त सड़क पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किये जाने पर आयोजक को नोटिस जारी किया है।
शहर में शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने आयोजक अबू बकर को नोटिस जारी किया। आयोजक को सड़क अवरुद्ध करके सार्वजनिक तौर पर उपद्रव करने के लिए नोटिस भेजा गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि मुदिपु जंक्शन क्षेत्र में सड़क के एक तरफ कुर्सियों की व्यवस्था की गई है और भोजन परोसा जा रहा है। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने सड़क पर धार्मिक आयोजन करने पर आपत्ति व्यक्त की और सुझाव दिया कि इस तरह के कार्यक्रम घर के अंदर ही आयोजित किये जाने चाहिए।
रिक्शा चालकों और व्यापारियों सहित कई स्थानीय लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
समीक्षा, यामिनी
वार्ता
image