Sunday, May 5 2024 | Time 16:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल के राज्यपाल ने तूफान प्रभावित जलपाईगुड़ी जिले का दौरा किया

जलपाईगुड़ी, 01 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को जलपाईगुड़ी जिले के तूफान प्रभावित इलाके का दौरा किया।
जलपाईगुड़ी जिले में रविवार दोपहर आये तूफान की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब दो सौ लोग घायल हुए हैं।
श्री बोस ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति का आकलन करने और लोगों से बात करके उनकी स्थिति जानने तथा उनका कल्याण सुनिश्चित करने आया हूं। इस मामले के बारे में केंद्र को पहले ही अवगत करा दिया है। प्रभावित परिवारों के बचाव के लिये राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से परामर्श के बाद लगातार संपर्क बनाए रखा है।
उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि सभी एक-दूसरे के साथ सहयोग करें और प्रभावित लोगों के लिए काम करें।”
इससे पहले कल रात यहां पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आपदा में पांच लोगों की मौत हुई है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन मौके पर है और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है। सरकार पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने घायल लोगों को देखने के लिए प्रभावित परिवारों के साथ अस्पतालों का भी दौरा किया।
श्रद्धा अशोक
वार्ता
image