Monday, May 6 2024 | Time 08:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


शाह ने बंगाल में तूफान प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने का दिया आश्वासन

जलपाईगुड़ी, 01 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में आये तूफान के कारण जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
श्री शाह ने सोमवार को सुश्री बनर्जी से दूरभाष पर बात की और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि रविवार को आये पांच मिनट के तूफान के कारण एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 200 लोग घायल हो गये। तूफान के कारण पेड़ उखड़ गये और बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी, जिससे जलपाईगुड़ी-मायानागुड़ी क्षेत्र अंधेरे में डूब गया है। तूफान से बर्निश पारा और सेन पारा सबसे अधिक प्रभावित हुआ हैं, जहां अधिकतर लोगों की मौत हुयी और कई अन्य लोग घायल हुये हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। मैं सभी भाजपा बंगाल कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की सहायता करने का भी आग्रह करूंगा।”
श्री शाह ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर में तूफान के कारण हुए नुकसान से बेहद चिंतित हैं।
श्री शाह ने एक्स पर लिखा, “उन्होंने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें (बंगाल, असम, मणिपुर को) हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। साथ ही, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ रहें और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करें।”
श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता
More News
यौन शोषण के आरोपी  प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

05 May 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु, 05 मई (वार्ता) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहें हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के साथ ही इंटरपोल से भी सहायता मांगी गई है।

see more..
सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

सड़क हादसें में भाजपा की रैली में जा रहे 15 लोग घायल

05 May 2024 | 10:07 PM

सरगुजा/05 मई (वार्ता) जिले के धौरपुर क्षेत्र से रविवार को पहाड़ी कोरवा ग्रामीणों को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की सूरजपुर आमसभा में ले जा रही स्कूल बस धौरपुर थाना क्षेत्र में पलट गई हादसे में बस में सवार 15 लोग घायल हो गए घायलों में 4 लोगों का धौरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जबकि बाकियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

see more..
image