Saturday, May 4 2024 | Time 15:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


डेरा प्रमुख की हत्या का हुआ खुलासा, चार गिरफ्तार

रूद्रपुर/नैनीताल, 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के नानकमत्ता स्थित गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख की हत्या की गुत्थी विशेष जांच दल (एसआइटी) ने सुलझा ली है। हत्या दस लाख की सुपारी देकर पेशेवर शूटरों से करायी गयी। पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टी.सी. ने आज रूद्रपुर में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डेरा प्रमुख की हत्या गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब और तराई के अन्य गुरूद्वारों पर वर्चस्व कायम करने को लेकर की गयी।
उन्होंने बताया कि हत्या कुछ महत्वपूर्ण लोगों के कहने पर करायी गयी। उन्होंने हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं किया है। इसके लिये दस लाख की सुपारी दी गयी। पेशेवर शूटरों को पंजाब से बुलाया गया। जिन दो शूटरों को सुपारी दी गयी वे पेशेवर अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभिन्न प्रदेशों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसएसपी के अनुसार पूरी घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया और इसके लिये लंबी योजना बनायी गयी। इस साजिश में उप्र के शाहजहांपुर और पीलीभीत के दिलबाग सिंह, बलकार सिंह सतनाम सिंह, परगट सिंह और हरमिंदर सिंह उर्फ पिंदी को शामिल किया गया।
इन आरोपियों ने दस लाख रूपये की सुपारी देकर पेशेवर शूटरों की व्यवस्था की। शूटरों को 1.60 लाख रूपये बतौर एडवांस दिया गया। श्री मंजूनाथ के अनुसार दोनों शूटर सर्वजीत सिंह निवासी तरनतारन, पंजाब और अमरजीत उर्फ बिट्टू उर्फ गंडा निवासी नगली फतेहगढ़, चूड़ियां रोड, थाना अमृतसर 14 फरवरी से इन आरोपियों के संपर्क में थे।
साजिश को अंजाम देने से पहले दोनों शूटर पंजाब से शाहजहांपुर आये और दिलबाग सिंह और उसके साथियों ने तिलहर से दो नये मोबाइल सेट दिलाये। इसके बाद दोनों 19 मार्च को श्री ऊधमसिह नगर के नानकमत्ता साहिब गुरूद्वारा पहंुच गये और गुरूद्वारा की सराय में एक कमरा किराये पर लेकर रहने लगे।
एसएसपी के अनुसार 27 मार्च तक दोनों शूटर पूरे गुरूद्वारा और वहां की गतिविधियों की रेकी करते रहे। इस बीच दोनों बाजपुर, किच्छा, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर भी गये। शूटरों ने इस साजिश को अंजाम देने से पहले गुरूद्वारा के एक कर्मचारी अमनदीप उर्फ काला निवासी बरा जगत, थाना अमरिया, जिला पीलीभीत को विश्वास में ले लिया और उसे इस साजिश में शामिल कर लिया।
आरोप है कि वही डेरा प्रमुख की जानकारी देता रहा। घटना के दिन अमनदीप ने ही बाबा के संबंध में जानकारी दी। घटना के वक्त बाबा गुरूद्वारा के मुख्य गेट के पास कुर्सी पर बैठे थे। इसी दौरान दोनों गुरूद्वारा की सराय से आये और बाबा को राइफल से गोली मारकर फरार हो गये।
यहां से दोनों शाहजहांपुर गये और सुपारी की बाकी रकम लेकर फरार हो गये। एसटीएफ सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से शूटरों के मददगार तक पहंुची।
एसटीएफ ने शूटरों की मदद करने वाले गुरूद्वारा के कर्मचारी अमनदीप के साथ ही दिलबाग सिंह, हरविंदर उर्फ पिंदी निवासी रणधीर, थाना तिलहर, जिला शाहजहांपुर, बलकार सिंह निवासी ग्राम बांधे कंजा, थाना करेली, जिला पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि दिलबाग सिंह ने शूटरों को भगाने में पूरी मदद की और हत्या में प्रयुक्त राइफल और के अलावा अन्य संसाधन मुहैया कराये। श्री मंजूनाथ ने बताया कि प्रकरण की जांच जारी है। प्रकरण में अन्य आरोपियों के खिलाफ तत्थ जुटाये जा रहे हैं।
अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि शूटरों को पकड़ने के लिये एसटीएफ की अगुवाई में 11 टीमें लगी हैं। डीआजी योगेन्द्र रावत ने घटना का खुलासा करने वाली एसटीएफ की टीम को 50 हजार रूपये का इनाम दिया है।
यहां बता दें कि 28 मार्च को गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी गयी थी। दो हत्यारे मोटर साइकिल से आये और उन्हें गोली मार दी थी। बाबा को निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हत्यारों की पहचान सर्वजीत सिंह निवासी तरनतारन और अमरजीत उर्फ ब्टिटू उर्फ गंडा निवासी नगली फतेहगढ़, चूड़िया रोड, अमृतसर हाल निवासी सिहौरा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, उप्र के रूप में हुई।
सर्वजीत सिंह पर विभिन्न प्रदेशों में हत्या, अपहरण जैसे संगीन मामलों में एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं जबकि अमरजीत के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं।
रवीन्द्र. संतोष
वार्ता
More News
राहुल का प्रज्वल मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए  सिद्दारमैया से आग्रह

राहुल का प्रज्वल मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए सिद्दारमैया से आग्रह

04 May 2024 | 2:58 PM

बेंगलुरू 04 मई (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई तथा पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से आग्रह किया है।

see more..
image