Saturday, May 4 2024 | Time 23:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चीन सीमा से सटे 25 गांवों के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का लिया निर्णय

पिथौरागढ़/नैनीताल, 05 अप्रैल (वार्ता) भारत-चीन सीमा से सटे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के 25 गांवों ने इस बार आम चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। इन गांवों के हजारों ग्रामीण मुनस्यारी से भारतीय सेना को नहीं हटाये जाने से नाराज हैं।
मुनस्यारी विकास खंड के सरमोली के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के अनुसार चीन सीमा से सटे मुनस्यारी विकासखंड के 25 गांवों के ग्रामीण पिछले ढाई दशक से मुनस्यारी के बलाती फार्म और खलिया टॉप से भारतीय सेना को हटाये जाने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि भारतीय सेना यहां लगातार अपना विस्तार कर रही है जिससे इस क्षेत्र की जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधन प्रभावित हो रहे हैं। खासकर पेयजल स्रोत दूषित हो रहे हैं। अल्पाइन हिमालय वाले इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण किया जाना असुरक्षित है। सरकारी महकमों की ओर से भी लगातार हस्तक्षेप किया जा रहा है।
श्री मर्तोलिया ने आगे बताया कि ग्रामीण वर्ष 1999 से ही बलाती फार्म और खलिया टॉप से सेना को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से उनकी मांग की लगातार अनदेखी की जा रही है।
इसलिये बूंगा, सरमोली, मल्ला घोरपट्टा, तल्ला घोरपट्टा, बनियागांव, कवाधार पापड़ी, सेरा सुराईंधार, दराती, खसियाबाड़ा, सुरिंग, जलथ, दरकोट, दुम्मर, हरकोट, धापा, लास्पा, मिलम, सांईपोलू, पातो, बुई एवं ढिमढिमिया के 12000 मतदाताओं ने इस बार आम चुनाव से दूरी बनाने का निर्णय लिया है।
ग्रामीणों की ओर से यह भी तय किया गया है कि 11 से 17 अप्रैल तक चुनाव बहिष्कार को लेकर क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जाये। इस अभियान के संचालन के लिये उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति भी मांगी है।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
गिरफ्तार तीन भारतीयों के बारे में अभी तक कोई विवरण नहीं मिला :जयशंकर

गिरफ्तार तीन भारतीयों के बारे में अभी तक कोई विवरण नहीं मिला :जयशंकर

04 May 2024 | 8:49 PM

भुवनेश्वर, 04 मई (वार्ता) केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए कनाडा की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन भारतीय नागरिकों के बारे में उन्हें अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

see more..
image