Sunday, May 5 2024 | Time 18:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


महिला दरोगा के यौन शोषण का आरोपी रेंजर निलंबित

नैनीताल, 05 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के ढेला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) अजय कुमार ध्यानी को अपने विभाग की महिला दरोगा के यौन शोषण के आरोप में शासन ने निलंबित कर दिया है।
वन महकमे के मुखिया और प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक की ओर से निलंबन के आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया है और इस मामले में जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए निलंबन के आदेश जारी कर दिये।
आरोपी को कालागढ़ के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएओ) के कार्यालय से संबद्ध करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं।
ढेला के रेंजर अजय कुमार ध्यानी पर उन्हीं की एक महिला दरोगा ने लैंगिग उत्पीड़न का आरोप लगाया था। सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक कमेटी बनाकर मामले की जांच के निर्देश दे दिये।
साथ ही शासन को इसकी सूचना प्रेषित कर दी थी। प्रमुख वन संरक्षक श्री मलिक ने इसी पत्र के आधार पर उत्तरांचल सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 के नियम 4(1) तहत आरोपी को प्रभाव करने के आदेश जारी कर दिये।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image