Sunday, May 5 2024 | Time 12:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


किसानों को सहायता देने का श्री राव ने दिया आश्वासन

हैदराबाद, 05 अप्रैल (वार्ता) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री
के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने शुक्रवार को करीमनगर जिले के मुगधुमपुर का दौरा किया और सूखी फसलों की स्थिति का जायजा लिया।
श्री राव ने यात्रा के दौरान, स्थानीय किसानों के साथ बातचीत की, इस दौरान पानी के कमी
से खेती पर हो रहे प्रभाव पर चर्चा की गयी। उन्हें कई किसानों ने अपनी समस्यायें बतायी जैसे अपर्याप्त जलापूर्ति के कारण फसलों की कटाई में कठिनाइयां, सिंचाई में जल की कमी होना आदि। उन्होंने खेती को बेहतर तरीके से करने के लिये पानी की अधिक आवश्यकता पर जोर दिया।
श्री राव ने किसानों की दुर्दशा को लेकर उन्हें को आश्वासन दिया कि बीआरएस पूरी तरह से उन्हें सहयोग करेगी । उन्होंने किसानों को चुनौतियों का सामना करने और धैर्य बनाये रखने के लिये प्रोत्साहित किया।
श्री राव का चोप्पाडंडी विधानसभा क्षेत्र के बोइनपल्ली में सूखी फसलों का निरीक्षण करने और किसानों के साथ चर्चा करने का कार्यक्रम है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसके बाद वह सिरसिला विधानसभा क्षेत्र के वेमुलावाड़ा जायेंगे।
सं.श्रवण
वार्ता
More News
गिरफ्तार तीन भारतीयों के बारे में अभी तक कोई विवरण नहीं मिला :जयशंकर

गिरफ्तार तीन भारतीयों के बारे में अभी तक कोई विवरण नहीं मिला :जयशंकर

04 May 2024 | 8:49 PM

भुवनेश्वर, 04 मई (वार्ता) केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए कनाडा की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन भारतीय नागरिकों के बारे में उन्हें अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

see more..
image