राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 9 2024 4:12PM लोकसभा चुनाव: दार्जिलिंग में चौदह उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंदार्जिलिंग 09 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार कुल 14 उम्मीदवारों के नामाकंन पत्र प्राप्त हुए थे और किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में 2009 से लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार मुख्य चुनावी मुकाबला भाजपा , कांग्रेस एवं त़ृणमूल कांग्रेस के बीच है। हालांकि पहाड़ का मजबूती डाल गोरख जन्म मुक्ति मोर्चा भाजपा के संग है तो कांग्रेस के साथ खास एक समुदाय के लोग समर्थन में जुटे हुए। दूसरी और पहाड़ का गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) की प्रमुख राजनीतिक पार्टी भारतीय प्रजातंत्र मोर्चा का समर्थन तृणमूल कांग्रेस को है, इसी तरह से तमांग जाति की ओर से गोपाल लामा को समर्थन करने के उपरांत पहाड़ का राजनीतिक माहौल एक अलग मोड पर चल रहा है।सं जांगिड़वार्ता