Tuesday, Apr 30 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चार शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी व स्नैचिंग किये 9 एंड्राइड मोबाइल बरामद

करौली, 11 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में करौली जिले की कैलादेवी पुलिस ने चैैत्र मेले के दौरान श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी एवं स्नैचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा कर चार शातिर चोरों को गुरुवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी व स्नैचिंग किये गए 9 कीमती एंड्राइड मोबाइल बरामद किया।
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि थाना निहालगंज जिला धौलपुर निवासी रीना जाटव ने शिकायत दर्ज किया कि उसका बेटा प्रिंस 6 अप्रैल की शाम कैला माता की पैदल यात्रा के निकला था। 9 अप्रैल की सुबह कैला देवी पहुंच माता के दर्शन करने के बाद मेले में लगी दुकान से खरीददारी कर रहा था। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी जेब से एंड्राइड मोबाइल चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके लिए गठित विशेष टीम द्वारा हैड कांस्टेबल गिरधारी की सूचना पर मेले में चोरी व स्नैचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 9 कीमती एंड्राइड मोबाइल बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विष्णु बंजारा निवासी चैसा थाना बाडामोड जिला बख्सर राज्य बिहार, राजेन्द्र बंजारा (22) निवासी थाना कोतवाली जिला सवाईमाधोपुर, इतबारी बंजारा (35) एवं कन्हैया भाट (38) निवासी कच्ची बस्ती रणजीत नगर थाना कोतवाली भरतपुर के रूप में की गई।
रामसिंह.अभय
वार्ता
image