Thursday, May 9 2024 | Time 23:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


भाजपा का घोषणा पत्र ‘जुमला पत्र’ : आर्य

नैनीताल, 15 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को ‘जुमला पत्र’ बताया है।
श्री आर्य ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में खोखले शब्दों की हेराफेरी के अलावा कुछ नहीं है। साथ ही पुरानी गारंटियों को लेकर भी कुछ नहीं कहा गया है।
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है और भाजपा के संकल्प पत्र में बेरोजगारी हटाने को लेेकर कुछ नहीं कहा गया है जबकि कांग्रेस ने 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है।
प्रतिपक्ष के नेता के अनुसार भाजपा के घोषणा पत्र में न्यूनतम समर्थन (एमएसपी) मूल्य कानून का जिक्र भी नहीं किया गया है। वहीं कांग्रेस एमएसपी कानून की गारंटी देने जा रही है।
श्री आर्य ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा में ‘लखपति दीदी’ की बात कही है लेकिन महिलाओं को आटा दाल पर जीएसटी देना पड़ रहा है। भाजपा की दो करोड़ नौकरियों, किसानों की आय दुुगनी करने, हर बैंक खाते में 15-15 लाख रूपये देने, सौ स्मार्ट सिटी, गंगा सफाई, 2022 तक हर परिवार के सर के ऊपर छत, 24 घंटे बिजली के साथ ही बुलेट ट्रेन जैसी पुरानी गारंटियों का क्या हुआ।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
More News
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में आठ की मौत, कई झुलसे

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में आठ की मौत, कई झुलसे

09 May 2024 | 8:05 PM

विरुधुनगर, 09 मई (वार्ता) तमिलनाडु के दक्षिणी जिले विरुधुनगर में शिवकाशी के पास सेंगामालापट्टी गांव में गुरुवार को एक निजी पटाखा फैक्टरी में आग लगने के बाद हुए भीषण विस्फोट में पांच महिलाओं सहित कम से कम आठ श्रमिकों की मौत हो गयी और कई अन्य झुलस गये, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

see more..
image