Sunday, May 5 2024 | Time 20:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में सोमवार से चुनाव प्रचार की मचेगी धूम

कन्नूर, 14 अप्रैल (वार्ता) केरल में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष राष्ट्रीय नेता सोमवार से 20 संसदीय क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिसट पार्टी (भाकपा) महासचिव डी राजा सहित शीर्ष राष्ट्रीय नेता 15 अप्रैल से अपने उम्मीदवारों के लिए दूसरे चरण के प्रचार के लिए केरल पहुंचेंगे।
हालांकि, पूरे राज्य में व्याप्त भीषण गर्मी से चुनावी सभाओं में लोगों की उपस्थिति प्रभावित होने का अनुमान है।
प्रधानमंत्री सोमवार को तिरुवनंतपुरम के कट्टकडा में केंद्रीय मंत्रियों राजीव चंद्रशेखर और वी मुरलीधरन के पक्ष में प्रचार के लिए दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जो क्रमश: तिरुवनंतपुरम और अत्तिंगल संसदीय क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। बाद में उनका त्रिशूर में एक जनसभा में शामिल होने का कार्यक्रम है। पलक्कड़ में 19 मार्च के बाद चुनाव प्रचार के लिए श्री मोदी की यह केरल की छठी यात्रा होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कन्नूर लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के रूप मं चुनाव लड़ रहे सी रघुनाथ के पक्ष में प्रचार करने के लिए 17 अप्रैल को कन्नूर के मत्तानूर में एक जनसभा में शामिल होंगे।
श्री गांधी, जो वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार भी हैं, 16 अप्रैल को कलपेट्टा के मनंतवाडी के सुल्तान बाथरी में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। वह 15 अप्रैल से अपने चार दिवसीय चुनावी अभियान के लिए केरल में डेरा डालेंगे। श्री गांधी 15 अप्रैल को कोझिकोड में अपनी पहली चुनावी रैली करेंगे। बाद में, वह 17 से 18 अप्रैल तक कन्नूर, पलक्कड़ कोट्टायम, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलप्पुझा में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार 16 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम, कन्नूर, वडकारा, कोझिकोड और मलप्पुरम में यूडीएफ उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।
श्री येचुरी 16 अप्रैल को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।उनकी पहली जनसभा 16 अप्रैल को कासरगोड, कन्नूर में और 17 अप्रैल को वडकारा और कोझिकोड में और 18 अप्रैल को पलक्कड़ और अलाथुर में होनी है। केरल में उनका चुनाव अभियान 21 अप्रैल को समाप्त होगा।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात, बृंदा करात, तपन सेन और सुभाषिनी अली 15 से 22 अप्रैल तक चुनाव प्रचार रैलियां और जनसभाएं करेंगे।
भाकपा महासचिव डी राजा अगले सप्ताह वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए केरल पहुंचेंगे, जहां उनकी पत्नी एनी राजा ,श्री गांधी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

अभय,आशा

वार्ता
More News
बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा

बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा

05 May 2024 | 6:46 PM

कोलकाता, 05 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की चार प्रमुख सीटों मालदा (उत्तर), मालदा (दक्षिण), जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में सात मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार को समाप्त हो गया।

see more..
image