Saturday, May 4 2024 | Time 16:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


भाजपा तमिलनाडु में युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के कारोबार से बचाएगी : मोदी

तिरुनेलवेली, 15 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नशीली दवाओं के खतरे को लेकर सत्तारूढ़ द्रमुक पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा तमिलनाडु में गहरी जड़ें जमा चुके नशीली दवाओं के कारोबार से युवा पीढ़ी को बचाएगी।

कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी और थूथुकुडी लोकसभा क्षेत्रों के राजग उम्मीदवारों के समर्थन में यहां अंबासमुद्रम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तमिलनाडु परिवार द्वारा संचालित पार्टियों के भ्रष्टाचार और घोटालों से बहुत पीड़ित है। उन्होंने कहा कि पूरा देश अब जानता है कि द्रमुक और कांग्रेस किस प्रकार राष्ट्र विरोधी हैं।

उन्होंने तमिलनाडु से कच्चातीवू द्वीप को दूसरे देश को दे दिया। कच्चातीवू को श्रीलंका को सौंपने पर द्रमुक-कांग्रेस ने तमिल नाडू लोगों को अंधेरे में रखा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और द्रमुक जैसी परिवार संचालित पार्टियों ने के. कामराज, एमजीआर और जयललिता जैसे नेताओं का अपमान करने में कभी संकोच नहीं किया और तमिलनाडु के लोग राजग के सुशासन का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमिल भाषा और संस्कृति को संजोने वालों की आज भाजपा उनकी पहली पसंद बन गई है। मोदी ने कहा कि राजग सरकार ने पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु के विकास के लिए दिन-रात काम किया है।

अभय

वार्ता
More News
राहुल का प्रज्वल मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए  सिद्दारमैया से आग्रह

राहुल का प्रज्वल मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए सिद्दारमैया से आग्रह

04 May 2024 | 2:58 PM

बेंगलुरू 04 मई (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई तथा पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से आग्रह किया है।

see more..
उत्तराखंड में अनियंत्रित वाहन के निचली सड़क पर गिरने से पांच लोगों की मौत

उत्तराखंड में अनियंत्रित वाहन के निचली सड़क पर गिरने से पांच लोगों की मौत

04 May 2024 | 11:20 AM

देहरादून, 04, मई (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में मसूरी मार्ग पर शनिवार सुबह एक अनियंत्रित वाहन के निचली सड़क पर गिर जाने से उसमें सवार चार युवकों और एक युवती की मौत हो गई जबकि एक युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

see more..
image