Monday, May 6 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केदारनाथ के दूरस्थ क्षेत्रों की सात पोलिंग पार्टियां गंतव्य के लिए रवाना

रुद्रप्रयाग/देहरादून, 17 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए बुधवार को केदारनाथ की दूरस्थ क्षेत्रों की सात पोलिंग पार्टियां रवाना की गयीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी, रूद्रप्रयाग, सौरभ गहरवार की देखरेख में विधान सभा क्षेत्र केदारनाथ की दूरस्थ क्षेत्रों की सात पोलिंग पार्टियां अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इसमें जनपद का दूरस्थ एवं यूनिक बूथ गोंडार भी शामिल है।
सहायक रिटर्निग अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सात पोलिंग पार्टियां बुधवार को गंतव्य के लिए रवाना हो गई हैं। उन्होंने कहा कि ये वह पोलिंग पार्टियां, जिन्हें तीन से छह किमी तक पैदल दूरी तय करनी है। उन्होंने बताया कि इसमें मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार छह किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी पांच किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिलौंड चार किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यूंखी चार किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडूला तीन किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणजेठी तीन किमी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जग्गी बगवान तीन किमी शामिल हैं।
श्री शुक्ला ने बताया कि सभी पार्टियों को आपातकाल या मशीन खराब होने की स्थिति में अतिरिक्त मशीने भी उपलब्ध करवायी गई हैं। साथ ही, अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपलब्ध कराए गए हैं।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
More News
अपहरण के आरोपों के बीच एचडी रेवन्ना को 3 दिन की पुलिस हिरासत

अपहरण के आरोपों के बीच एचडी रेवन्ना को 3 दिन की पुलिस हिरासत

06 May 2024 | 9:10 AM

बेंगलुरु, 05 मई (वार्ता) अपहरण मामले में फंसे जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) विधायक एचडी रेवन्ना को गिरफ्तारी के बाद रविवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

see more..
तेलंगाना: भाजपा ने सीईओ से मतदाता रिश्वतखोरी को रोकने का किया आग्रह

तेलंगाना: भाजपा ने सीईओ से मतदाता रिश्वतखोरी को रोकने का किया आग्रह

06 May 2024 | 9:03 AM

हैदराबाद, 5 मई (वार्ता) तेलंगाना भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज से हस्तक्षेप करने और करीमनगर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा मतदाताओं और स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को पैसे का लालच देने की कथित गतिविधियों पर रोक लगाने की अपील की है।

see more..
यौन शोषण के आरोपी  प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

05 May 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु, 05 मई (वार्ता) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहें हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के साथ ही इंटरपोल से भी सहायता मांगी गई है।

see more..
image