Saturday, May 4 2024 | Time 12:06 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में लोस की चार व 28 विस सीटों के लिए नामांकन शुरू

भुवनेश्वर, 18 अप्रैल (वार्ता) निर्वाचन आयोग द्वारा गुरुवार को राजपत्रित अधिसूचना जारी होने के साथ ही ओडिशा में पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू हो गया, जिसमें लोकसभा के चार और 28 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी धल ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में पहले चरण (देश में चौथे चरण) में जिन चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा उनमें नबरंगपुर, कालाहांडी, कोरापुट और बरहामपुर शामिल हैं।
इन चार लोकसभा सीटों के अलावा, 28 विधानसभा सीटों (प्रत्येक लोकसभा सीट में 7 विधानसभा सीटें) के लिए भी 13 मई को मतदान होगा। श्री धल ने कहा कि लोकसभा की 4 और विधानसभा की 28 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का काम आज से शुरू हो गया है और यह 25 अप्रैल को पूरा होगा। नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है।
सीईओ ने कहा कि इन 4 लोकसभा क्षेत्रों में 62,84,649 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 31,87,771 महिलाएं और 30,96,243 पुरुष मतदाता हैं और 635 ट्रांसजेंडर हैं।
श्री धल ने कहा कि 2.78 प्रतिशत मतदाता 18 से 19 वर्ष के हैं जबकि 23.34 प्रतिशत मतदाता 20 से 29 वर्ष के हैं। उन्होंने कहा कि इन चार लोकसभा और 28 विधानसभा क्षेत्रों में 7289 मतदान केंद्र होंगे, जिनमें 14 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल होंगे जहां मतदाताओं की संख्या 1500 से ज्यादा हैं।
सीईओ ने कहा कि इन चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुष पर 999 महिला है। नबरंगपुर में, लिंगानुपात अनुपात 1039, कोरापुट में 1095 जबकि ब्रह्मपुर में 996 और कालाहांडी में 999 है।
उन्होंने कहा कि उन्हें सी-विजिल ऐप के माध्यम से इन चार लोकसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 587 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 582 मामलों का निपटारा किया गया है।
श्री धल ने कहा कि पूरे राज्य में कुल 3873 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 3854 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। सीईओ ने कहा कि पोस्टर और बैनर से संबंधित सबसे ज्यादा 2700 शिकायतें हैं, जिनमें से 1085 मामलों का निपटारा किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि खुर्धा, कटक, जाजपुर, गंजम, कंधमाल और मयूरभंज जिलों से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं।
श्री धल ने कहा कि एक मार्च से अब तक राज्य में 2.7 करोड़ रुपये नकद सहित 118.65 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इसमें 18.19 करोड़ रुपये की शराब, 43.69 करोड़ रुपये की मादक पदार्थ, 7.17 करोड़ रुपये का सोना सहित कीमती धातुएं और 47.44 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री शामिल हैं।
सीईओ ने कहा कि उन्होंने आज राज्य में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनसे अनुरोध किया कि वे राज्य में गर्मी की स्थिति को देखते हुए नामांकन पत्र दाखिल करते समय बड़े पैमाने पर सभाएं, जनसभाएं और रैलियां न करें। राजनीतिक दलों से मौसम विभाग और विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय द्वारा जारी हीटवेव परामर्श का पालन करने का भी अनुरोध किया गया।
श्री धल ने कहा कि हालांकि मतदान का समय सुबह सात सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है लेकिन चार लोकसभा क्षेत्रों के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पहले ही राज्य के लिए तीन विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर चुका है। इसके अलावा, चुनाव आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक और व्यय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।
अभय.संजय
वार्ता
More News
शाह ने कर्नाटक राजनीति में एसडीपीआई के प्रभाव पर जताई चिंता

शाह ने कर्नाटक राजनीति में एसडीपीआई के प्रभाव पर जताई चिंता

03 May 2024 | 10:13 PM

हुक्केरी 03 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर कर्नाटक में सत्ता सुरक्षित करने के लिए प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राजनीतिक मोर्चे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया।

see more..
image