Friday, May 3 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक :गृह मंत्री ने छात्रा की हत्या में 'लव जिहाद' के आरोपों का किया खंडन

बेंगलुरु, 19 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक में हुबली के बीवीबी कॉलेज में 23 वर्षीय एमसीए छात्रा नेहा की हत्या को लेकर चल रहे विवाद के बीच, राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को मामले से जुड़े 'लव जिहाद' के आरोपों का खंडन किया।
श्री परमेश्वर ने एक बयान जारी करके उन दावों को खारिज कर दिया जिनमें इस अपराध को सांप्रदायिक कोण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच से संकेत मिलता है कि नेहा और आरोपी फयाज के बीच समय के साथ रिश्ते खराब हो गये थे।
गृह मंत्री ने कहा, "हत्या के पीछे का मकसद सांप्रदायिक होने के बजाय व्यक्तिगत प्रतीत होता है।"उन्होंने जनता और राजनीतिक दलों से इस संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण या सांप्रदायिकरण न करने का आग्रह किया।
उन्होंने नेहा की हत्या के पीछे का असली मकसद को सामने लाने के लिये गहन और निष्पक्ष जांच करने के महत्व पर जोर दिया।
घटना के बाद 'लव जिहाद' के मुद्दे पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार के बीच तीखी राजनीतिक बहस के बीच गृह मंत्री का यह बयान आया है।
समीक्षा,आशा
वार्ता
image