Monday, May 6 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मेघालय में रिकॉर्ड 69.91 प्रतिशत मतदान

शिलांग, 19 अप्रैल (वार्ता) मेघालय की दो लोकसभा सीटों शिलांग और तुरा के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए मतदान में कुल 22 लाख 26 हजार 567 मतदाताओं में से अनुमानित 69.91 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मेघालय के 3,512 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। अपराह्न तीन बजे तक 61.95 प्रतिशत मतदान हुआ और मतदान समाप्ति पर 69.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बी.डी.आर. तिवारी ने कहा, “ मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि हमें अभी तक दूर-दराज के मतदान केंद्रों से रिपोर्ट नहीं मिली है।” उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ।
श्री तिवारी ने बताया कि मतदान के दौरान कुछ वीवीपैट में तकनीकी खराबी आ गई थी और उन्हें तुरंत बदला गया।
चुनाव अधिकारी ने कहा, “55 वीवीपैट में खराबी आने के बाद उन्हें बदला गया, जो कुल वीवीपैट का 1.57 प्रतिशत है। अन्य 21 मतपत्र इकाइयों और 22 नियंत्रण इकाइयों को तकनीकी समस्याओं के कारण बदला गया।”
शिलांग सीट पर मतदान प्रतिशत अधिक था, जहां शाम 5 बजे तक 70.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि तुरा में 69.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है क्योंकि आम तौर पर तुरा में शिलांग सीट की तुलना में अधिक मतदान होता रहा है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तुरा सीट पर 81.37 प्रतिशत और शिलांग सीट पर 65.47 प्रतिशत मतदा न हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कुल मतदान प्रतिशत 71.43 प्रतिशत था।
शिलांग लोकसभा सीट के लिए मतदान प्रतिशत का श्रेय जैन्तिया हिल्स क्षेत्र और खासी-जैनतिया हिल्स-री-भोई क्षेत्र के अन्य ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं के एक बड़े वर्ग को दिया जा सकता है। शाम पांच बजे तक जैंतिया हिल्स के छह विधानसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
शहरी मतदाताओं की उदासीनता एक बार फिर से उभर कर सामने आयी, इनमें से कई निर्वाचन क्षेत्रों में कम मतदान दर्ज किया गया।
सैनी.संजय
वार्ता
More News
'लू की स्थिति से निपटने के लिए मतदाताओं, मतदान कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था'

'लू की स्थिति से निपटने के लिए मतदाताओं, मतदान कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था'

06 May 2024 | 12:31 PM

कोलकाता, 06 मई (वार्ता) चुनाव आयोग ने लू की स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के मतदान से पहले मतदान अधिकारियों को मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों (दृष्टिबाधित, बोलने और सुनने की विकलांगता) के लिए विशेष व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये हैं।

see more..
ओडिशा में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मोदी

ओडिशा में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मोदी

06 May 2024 | 11:21 AM

भुवनेश्वर 06 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
अपहरण के आरोपों के बीच एचडी रेवन्ना को 3 दिन की पुलिस हिरासत

अपहरण के आरोपों के बीच एचडी रेवन्ना को 3 दिन की पुलिस हिरासत

06 May 2024 | 9:10 AM

बेंगलुरु, 05 मई (वार्ता) अपहरण मामले में फंसे जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) विधायक एचडी रेवन्ना को गिरफ्तारी के बाद रविवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

see more..
तेलंगाना: भाजपा ने सीईओ से मतदाता रिश्वतखोरी को रोकने का किया आग्रह

तेलंगाना: भाजपा ने सीईओ से मतदाता रिश्वतखोरी को रोकने का किया आग्रह

06 May 2024 | 9:03 AM

हैदराबाद, 5 मई (वार्ता) तेलंगाना भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विकास राज से हस्तक्षेप करने और करीमनगर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा मतदाताओं और स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को पैसे का लालच देने की कथित गतिविधियों पर रोक लगाने की अपील की है।

see more..
यौन शोषण के आरोपी  प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल को वापस लाने के लिए इंटरपोल से मदद की गुहार

05 May 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु, 05 मई (वार्ता) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहें हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के साथ ही इंटरपोल से भी सहायता मांगी गई है।

see more..
image